Today

2 हथियार तस्कर अरेस्ट 6 कट्टे, 1 पिस्टल और 4 कारतूस बरामद

Report by manisha yadav

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में माधवगंज पुलिस और क्राइम ब्रान्च ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से 6 देसी कट्टे और एक पिस्टल समेत चार जिंदा राउंड बरामद किए हैं। कट्टे 315 बोर के हैं, जबकि पिस्टल 32 बोर की है। इन बदमाशों ने पिछले दिनों माधवगंज इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर फायरिंग भी की थी।

गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी बलवीर तोमर मुरैना के अंबाह का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी विक्रम तोमर भिंड के एंडोरी का रहने वाला है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंद्रलोक गार्डन गुड़ा गुड़ी के पास स्थित गली में दो संदिग्ध बदमाश खड़े हुए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर दोनों बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस जवानों ने उनका पीछा कर पकड़ लिया।

पुलिस ने जब इनके पास मौजूद थैले को चेक किया गया तो उसमें अवैध हथियारों का जखीरा मिला। दोनों युवकों की तलाशी लेने पर 32 हजार रुपए कैश भी बरामद हुए। इन बदमाशों से दो मोबाइल जिसमें एक आईफोन भी शामिल है बरामद किया गया है। इन बदमाशों के आमखो स्थित कमरे से भी अवैध हथियार मिले हैं। अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस द्वारा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।