Today

2024 में बॉक्स ऑफिस पर रहा एक्शन और हॉरर फिल्मों का कब्जा, देखें किसने कितना कमाया

2024 में बॉक्स ऑफिस पर रहा एक्शन-हॉरर फिल्मों का कब्जा

साल 2024 को जाने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए ये साल काफी अच्छा रहा है। इस साल रिलीज हुई कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की तो कई फिल्में ऐसी भी रहीं जो कब आईं और कब पर्दे से उतर गईं पता ही नहीं चला। इस बार रीमेक फिल्मों का भीदबदबा रहा। ये साल कॉमेडी से लेकर एक्शन से भरी फिल्मों के नाम रहा। इससे पहले कि ये साल कहीं ऐसे ही न निकल जाए तो चलिए एक नजर डालते हैं इस साल रिलीज हुई कुछ धमाकेदार फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस पर…

स्त्री 2

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर फिल्म स्त्री 2 इसी साल रिलीज हुई है। मूवी में एक बार फिर से श्रद्धा और राजकुमार की जोड़ी ने कमाल कर दिया। इस हॉरर कॉमेडी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े।आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 858.4 करोड़ और डोमेस्टिक कलेक्शन- 597.92 करोड़ रहा है।

भूल भुलैया 3

इस साल एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। अनीज बज्मी की  भूल भुलैया 3 ने दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। मूवी में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग ने एक फिर से दर्शकों का दिल जीता। भूल भुलैया 3 का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 396.7 करोड़ बताया गया है। वहीं, आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का घरेलू नेट कलेक्शन 260.7 करोड़ बताया जा रहा।

सिंघम अगेन

इसी साल दिवाली पर ही रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन भी रिलीज हुई है।अजय देवगन स्टारर फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर सहित कई कलाकार अहम रोल  में हैं। बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इसने 378.4 करोड़ का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन किया।

लापता लेडीज

एक बेहतरीन कहानी को दर्शाती फिल्म लापता लेडीज भी इसी साल रिलीज हुई है। ये फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट हुई। बॉक्स ऑफिस पर भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया।  आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 27.06 करोड़ और डोमेस्टिक कलेक्शन 20.58 करोड़ रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *