Today

छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग से 25 अधिकारियों का तबादला

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने चुनावी वर्ष में जनसंपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। 7 मार्च 2023 को जारी आदेश में 25 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इनमें जनसंपर्क संचालनालय के डिप्टी डायरेक्टर संतोष मौर्य भी शामिल हैं।

संतोष मौर्य को प्रतिनियुक्ति पर राज्य सूचना आयोग भेजा गया है। इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय धमतरी से श्रीमती इस्मत जहां दानी को भी राज्य निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त पर भेजा गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद के उपसंचालक मृगेंद्र सिंह सोरी को जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग भेजा गया है।

इसके अलावा छगनलाल लोन्हारे को जगदलपुर से रायपुर स्थानांतरित किया गया है। श्रीमती नीलिमा अग्रवाल को कोरबा से रायपुर पदस्थ करते हुए राजभवन से संबद्ध किया गया है। दुर्ग से सौरभ शर्मा को हटाकर रायपुर भेजा गया है।

नारायणपुर से रंजीत पुजारी को हटाकर दंतेवाड़ा भेजा गया है। सरगुजा से दर्शन सिंह सिदार को हटाकर बलौदाबाजार भेजा गया है। बलरामपुर रामानुजगंज से मुक्ति प्रकाश को हटाकर कोरिया पदस्थ किया गया है।

जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से राहुल सिंह को हटाकर धमतरी भेजा गया है। इसी तरह राजभवन में संबद्ध विवेक कुमार सरकार को जनसंपर्क संचालनालय रायपुर स्थानांतरित किया गया है। कोरिया से सुश्री संगीता लकरा को सरगुजा भेजा गया है। सूरजपुर से अजीत कुमार को जशपुर भेजा गया है।

इसके अलावा सुनील त्रिपाठी को रायपुर से खैरागढ़ संबद्ध किया गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय सुकमा से अर्जुन पांडे को हटाकर जगदलपुर पदस्थ किया गया है। रायपुर से कमल ज्योति जाहिरे को कोरबा भेजा गया है।

महासमुंद से हेमनाथ सिदार को गरियाबंद भेजा गया है। गरियाबंद से पोषण साहू को महासमुंद भेजा गया है। सरगुजा से सुखसागर वारे को मनेंद्रगढ़ भरतपुर चुनरी से संबद्ध किया गया है। जशपुर से सुरजीत सिंह चौहान को कोरबा भेजा गया है। कोरबा से विसे कुमार रात्रे को जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद में पदस्थ किया गया है।

जिला जनसंपर्क कार्यालय जीपीएम से देवराम को सारंगढ़ संबद्ध किया गया है। इसी तरह जांजगीर चांपा से आनंद कुमार दुबे को नवगठित जिला सक्ति से संबद्ध किया गया है।

जगदलपुर से अमित नूणीवाल को जिला जनसंपर्क कार्यालय धमतरी भेजा गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव से प्रवीण रंगारी को नवगठित जिला मोहला मानपुर चौकी से संबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *