Report by manisha yadav
अम्बिकापुर ,छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली हाई स्कूल मुख्य परीक्षा में 17 मार्च 2025 को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा 75 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न हुई। कलेक्टर सरगुजा द्वारा गठित उड़नदस्ता दल द्वारा शा.उ.मा.वि. उलकिया, पेटला एवं राजापुर तथा जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर से गठित दल द्वारा शा.उ.मा.वि. सुखरी, कन्या शिक्षा परिसर, सरगंवा एवं केदारपुर का निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हुई। परीक्षा में पंजीकृत दर्ज संख्या 9328 में से 9009 उपस्थित पाए गए एवं 319 अनुपस्थित रहे।