Report by manisha yadav
मारा क्लब, 36RC (छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब) का 2020 में गठन हुआ था। क्लब में 125 से ज्यादा सदस्य हैं। हमने बहुत सी राइड की है जो कि प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के पर्यटन स्थलों तक भी की गई है। राइड के दौरान लोगो को विभिन चीज़ो के लिए जाग्रुकत भी किया है . क्लब के अनेक सदस्य देश के सबसे कठिन मोटरेबल रोड जैसे लेह – लद्दाक , नॉर्थ ईस्ट, राजस्थान एवं दक्षिण राज्यों तक का सफर कर चुके हैं।
इस बार हमारा क्लब मध्य भारत का एक विराट एवं भव्य आयोजन करवाने जा रहा है। 4 अगस्त को क्लब द्वारा “छत्तीसगढ़ राइडर्स मीट” का आयोजन करवाने जा रहा है जिसमे करीब 350 से ज्यादा राइडर्स हिस्सा लेंगे, वहीं 1000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा है। इस आयोजन में हम सभी क्लब एवं पूरे बाइकिंग कम्युनिटी को एक मंच में लाना चाह रहे है। वही छत्तीसगढ़ राइडर्स मीट में दूसरे राज्यों के राइडर्स भी शामिल होंगे। इसका मुख्य उपदेश रोड सेफ्टी के प्रति सभी को जागरूक करना है। इवेंट का समय सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा जो एयरपोर्ट रोड गोल्डन शॉट के पास रखा गया है। वही इस पूरे कार्यक्रम में यातायात विभाग से विशेषज्ञ यातायात नियमों की जानकारी देंगे। रायपुर पुलिस नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही है जिसके साथ हम जुड़ कर नशे के खिलाफ लोगो को जाग्रुकत भी करेगा, साथ ही इवेंट में बहुत सारे मनोरंजन हेतु निम्नलिखित गतिविधियों का प्रबंध भी किया गया है:
1. Arm Wrestling
2. Tyre throw
3. Quiz Competition
4. Slow Race
इसी के साथ स्थल पर ऑफ रोडिंग ट्रैक भी बनाये गए है जो राइडर्स को रोमांच देंगे।
इसके अलावा एक लाइव म्यूज़िक शो होगा और आखरी में डीजे नाईट रखा गया है. इवेंट में फ़ूड और शॉपिंग के भी स्टॉल होंगे।