Today

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु के अंर्तगत अंशु निषाद के हृदय का ईलाज सफल

Report by manisha yadav

रायपुर। “राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु “के अंर्तगत ग्राम तुलसी के कक्षा 8 वीं के छात्र अंशु निषाद का सफल ऑपरेशन किया। कलेक्टर  डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशन में , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी, एवम आर बी एस के नोडल अधिकारी डॉक्टर श्वेता सोनवानी के मार्गदर्शन में “राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चिरायु “के अंर्तगत पिछले दिनों ग्राम तुलसी, विकासखण्ड आरंग, जिला रायपुर के, श. पू. मा. शाला में, हेल्थ टीम द्वारा चेकअप करने हेतु भ्रमण किया। हेल्थ चेकअप के दौरान अंशु निषाद पिता श्री रामरतन, कक्षा 8 वीं की छात्रा की हृदय गति असमान्य पाई गई।

चेकअप के दौरान पाया गया कि बच्ची का चेहरा अन्य बच्चों से अलग है। स्कूल कैंपस में उक्त छात्रा को दौडऩे कहा गया तो डॉक्टर द्वारा देखा गया कि बच्ची तुरंत ही थक जा रही है और चेहरा भी नीला पड़ जा रहा है। तुरंत ही बच्चे के माता पिता को बुलाकर अवगत कराया गया कि इसे हृदय रोग विशेषज्ञ को दिखाना होगा । अत: चिरायु टीम की मदद से सत्य साईं हॉस्पिटल नवा रायपुर में विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा श्वष्टत्र-श्वष्ट॥ह्र कराया गया एवं पता चला कि दिल में छेद है, जिसे बंद करना आवश्यक है। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी अंनत को अवगत कराया गया। अधिकारियों द्वारा चिरायु टीम को निर्देशित किया गया कि अतिशीघ्र ही एडमिट कराया जाए।  23 जुलाई  को एडमिट उपरांत सर्जरी भी हो गई और 25 जुलाई  को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इस जटिल कार्य को सफलतापुर्वक कराने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मनीष कुमार मैजरवार, चिरायु टीम के नोडल डॉ. स्वेता सोनवानी, सलाहकार डॉ. रंजना गायकवाड़ एवं विकासखंड आरंग के बी.पी.एम. दीपक मीरे ने, चिरायु टीम के डॉ. अबरार आलम, डॉ. शोभा निषाद, ए.एन.एम.श्रीमती टिकेश्वरी साहु एंव एल.टी. मुकेश कुमार साहु की सराहना की। अंशु निषाद के माता पिता ने पूरे स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *