Report by manisha yadav
जगदलपुर, भारतीय सैन्य अग्निवीर थल सेना भर्ती 2024 का कम्प्यूटर जनित परीक्षा परिणाम सेना भर्ती कार्यालय द्वारा घोषित कर दिया गया है। कम्प्यूटर जनित परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदकों का कौशल परीक्षा माह दिसम्बर 2024 के प्रथम सप्ताह में जिला रायगढ़ में संभावित है।
बस्तर जिले के उक्त परीक्षा में उत्तीर्ण इच्छुक आवेदक कौशल परीक्षा पूर्व तैयारी करना चाहते हैं, वे 30 अगस्त तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर में अथवा कार्यालयीन ईमेल आईडी ddirempl@gmail.com या आवेदक स्वयं उपस्थित होकर नाम दर्ज करवा सकते हैं। कौशल परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु सेना भर्ती वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं।