Report by manisha yadav
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर के रेडक्राॅस सभाकक्ष में समस्याओं को सुनते हुए आवेदनों को त्वरित निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान 33 आवेदन प्राप्त हुए।
जनदर्शन में टिल्लू चौक निवासी धीरपाल यादव ने पटवारी सीमांकन के लिए, ग्राम छड़िया के निवासी पुनाराम वर्मा ने घास भूमि से परिवर्तित कर राजस्व अभिलेखों में दर्ज करने, सेजबहार निवासी कविता गर्ग ने काॅलोनी में पानी सप्लाई सुचारू रूप से दिलाने, बीरगांव निवासी संतोष साहू द्वारा वार्ड क्रमांक 35 में राशन दुकान जल्द से जल्द शुरू करने, अग्रसेन चौक निवासी योगेश वैष्णव ने जमीन पर कब्जा करने, कन्हैया अग्रवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 60 में रावतपुरा काॅलोनी में सड़क नाली निर्माण के लिए, ग्राम बहनाकाड़ी के निवासी श्रीमती मेमिंन कौसले के द्वारा पट्टा प्रदान किए जाने देने समेत अनेकों आवेदन के माध्यम से समस्याएं दर्ज कराई गई।
उल्लेखनीय है कि सप्ताहिक जनदर्शन प्रति सोमवार को आयोजित की जाती है। इसके अलावा सप्ताह में पांच दिन जनदर्शन का आयोजन कलेक्टोरेट के कमरा नंबर 4 में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाती है। जहां पर अधिकारी रोज बैठकर समस्याओं का त्वरित निराकरण करते है।
v