Today

वायरल पोस्ट में ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल, विवाद बढ़ा

Report by manisha yadav

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट के लिए एक युवती को गिरफ्तार किया गया है। इंस्टाग्राम यूजर पर लोगों को सीएम बनर्जी की हत्या के लिए उकसाने के आरोप हैं। खास बात है कि यह मामला ऐसे समय पर सामने आया है, जब आरजी कर अस्पताल में हुई डॉक्टर के साथ दरिंदगी के खिलाफ बंगाल समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम कीर्ति शर्मा है। वह Instagram पर ‘kirtisocial’ नाम से हैंडल चलाती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनपर देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह मुख्यमंत्री की हत्या के लिए लोगों को उकसाने के आरोप लगे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, युवती ने पोस्ट किया, ‘ममता बनर्जी को इंदिरा गांधी की तरह गोली मारो। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते, तो मैं आपको निराश नहीं करूंगी।’

रिपोर्ट के मुताबिक, कोलकाता पुलिस की तरफ से इस संबंध में बयान जारी कर दिया गया है। पुलिस ने कहा, ‘kirtisocial नाम की इंस्टाग्राम आईडी वाले आरोपी के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई है। यूजर ने हाल ही में आरजी कर अस्पताल से जुड़ी घटना को लेकर तीन इंस्टाग्राम स्टोरी अपलोड की थीं। पोस्ट में पीड़िता की तस्वीर और पहचान शामिल है, जो काफी आपत्तिजनक है।’

आगे कहा गया, ‘इसके साथ ही आरोपी ने दो और स्टोरी शेयर की हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं और जान से मारने की धमकी दी थी। ये टिप्पणियां भड़काऊ हैं और सामाजिक अशांति पैदा कर सकते हैं और समुदायों के बीच नफरत बढ़ा सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *