Report by manisha yadav
रायपुर । प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की धर्मपत्नी (72 वर्षीय) कमला देवी साहू का रायपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल उपचार के दौरान देर रात 12:00 बजे निधन हो गया।
उनका पार्थिव शरीर (सोमवार) सुबह गृहगांव पाऊवारा (दुर्ग-जिले) में ले जाया जाएगा, जहाँ दोपहर 2:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कांग्रेस नेत्री शशि महिलांग में ट्वीट कर शोक जताया और लिखा, अभी मिली जानकारी के अनुसार हमारे प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री श्री@tamradhwajsahu0जी की धर्मपत्नी श्रीमती कमला देवी साहू जी का निधन की खबरे आर ही है जिसको सून मन बहुत ज्यादा दुःखी हों उठा है। भगवान उनकी आत्मा कों शांति प्रदान करें।