Report by manisha yadav
बलरामपुर। जिले के एक CAF आरक्षक ने अपने साथी आरक्षकों पर चलाई गोली उक्त घटना में दों आरक्षक की मौत और दों जवानों के घायल होने की जानकारी हैं, सूत्रों कि माने तो जिले के सामरी थाना अंतर्गत भुताही कैंप में एक सीएएफ 11वीं बटालियन में तैनात जवान अजय सिदार ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे अपने साथियों पर गोलियां बरसा दीं है, गोलियों की आवाज सुनकर जवान मौके पर पहुंचे और अजय सिदार को पकड़कर काबू में किया है.
00:00
00:51
बलरामपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, एक जवान ने अपने ही साथी पुलिसकर्मियों को गोलियों से भून डाला है,घटना भूताही थाना सामरी की है, जहां सीएएफ के आरक्षक ने साथी आरक्षको पर अंधाधुंध फायरिंग की है, जानकारी के मुताबिक इस घटना में 2 आरक्षको की मौत हुई है जबकि 2 जवान घायल है.
आरक्षक रूपेश पटेल और आरक्षक संदीप पांडे शामिल है, जानकारी के मुताबिक गोली चलाने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।