Today

पीसीसी चीफ ने लोहारीडीह घटना को लेकर पीएम मोदी को लिखा पत्र, न्याय की मांग

Report by manisha yadav

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने लोहारीडीह घटना के पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अपील की है। बैज ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह इस गंभीर घटना को दबाने और डाइवर्ट करने की कोशिश कर रही है।

चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव में साहू समाज के तीन लोगों की मौत हो गई, एक की हत्या हुई, जिसे फांसी का रूप दिया गया। जिसके फलस्वरूप दूसरे व्यक्ति की उसके घर में ही जलाकर हत्या कर दी गई। तीसरे व्यक्ति की इन हत्याओं के बाद हुई पुलिस कार्यवाही में पुलिस के द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पिटाई से मौत हुई। पुलिस अभिरक्षा में मृत प्रशांत साहू के पुरे शरीर पर गहरे चोट के निशान थे। इस घटना के बाद पुलिस ने लोहारीडीह गांव के 167 लोगों को गिरफ्तार कर जेल में बंद रखा है, जिसमें 65 महिलाएं हैं व 100 से अधिक साहू समाज के ही लोग हैं। गांव वालों एवं गांव की महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्वक पुलिस ने कपड़े उतार कर मारपीट किया है।

उन्होंने आगे लिखा है कि, यह स्पष्ट होने के बाद की प्रशात साहू की मौत पुलिस अभिरक्षा में पुलिस की पिटाई से हुई है। अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इस पूरे घटनाक्रम से प्रदेश का साहू समाज आहत है व परिवार के लोग लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं। अतः हम आपसे आग्रह करते हैं कि-

1. इस मामले की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में न्यायिक जांच कराई जाए।
2. जेल में बंद निर्दोषों, महिलाओं को तत्काल निःशर्त रिहा किया जाए।

3. पुरे मामले में संलिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
4. पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी दिया जाए।

बैज ने इस मामले को लेकर साहू समाज के समर्थन में खुलकर सामने आने का आह्वान किया और प्रधानमंत्री से उनकी उम्मीदें जाहिर की कि इस संवेदनशील मुद्दे पर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *