Today

रियल एस्टेट में नवरात्रि की बहार: राजधानी में 20 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

Report by manisha yadav

रायपुर। नवरात्रि के दौरान शहर में रियल एस्टेट के कारोबार में बूम देखने को मिल रहा है. बुधवार तक 20 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री हो चुकी है. जिस हिसाब से लोगों में उत्साह है, उससे दशहरा तक 60 करोड़ की रजिस्ट्री होने का अनुमान जताया जा रहा है.

नवरात्रि एक ऐसा अवसर होता है, जब सोने-चांदी के जेवरात के साथ-साथ मकान-दुकान की खरीदारी को शुभ माना जाता है. यही वजह है कि राजधानी में नवरात्रि के दौरान रियल एस्टेट कारोबार में बूम देखने को मिल रहा है. नवरात्रि के पहले सात दिनों में 20 करोड़ से ज्यादा की रजिस्ट्री हो चुकी है. इसकी तुलना में पिछले साल नवरात्रि के छह दिनों में 16 करोड़ की ही रजिस्ट्री हुई थी.

सामान्य दिनों की तुलना में दोगुने अपाइंटमेंट

नवरात्रि में मकान-दुकान खरीदने की ललक का ही नतीजा है कि सामान्य दिनों में जहां 150 ऑनलाइन अपांटमेंट नहीं हो रहे थे, वहीं नवरात्रि के दौरान 300 से 350 ऑनलाइन अपांटमेंट हो रहे हैं.

इन इलाकों में हो रही खूब रजिस्ट्री

इस बार रायपुर शहर के अलावा नवा रायपुर. आरंग, अभनपुर और तिल्दा-नेवरा में भी खूब रजिस्ट्री हो रही है। पिछले साल की तुलना में इन इलाकों में 35 फीसदी ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्री कराई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *