Report by manisha yadav
रायपुर। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में अनाधिकृत विकास का नियमितिकरण प्राधिकार समिति की बैठक हुई। इस बैठक में अनाधिकृत तरीके से निर्माण किए गए 256 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने सभी प्रभारी अधिकारियों को कहा कि अनाधिकृत निर्माणों के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द चरणबद्ध तरीके से निपटारा किया जाए। नियमों के सरल होने के बाद से नियमितिकरण आसान हुआ और तेजी के साथ गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए प्रकरणों का निराकरण किया जाए। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एडीएम देवेंद्र पटेल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।