Today

रोजाना 6 घंटे बिजली कटौती: मोहल्ले वासी परेशान

Report by manisha yadav

बिलासपुर। आने वाले दिनों में दिवाली का त्योहार है। जिसकों देखते हुए बिजली विभाग ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है। अपने उपभाक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए बिजली विभाग ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए शहर के अलग-अलग मोहल्ले में पांच पांच घंटे तक बिजली गुलकर मेंटनेंस किया जा रहा है।

आज से 12 दिनों तक रोजाना 6 घंटे के ​लिए बिजली गुल रहेगी। ताकी शहर में दीपावली में बिजली संबंधी कोई समस्या न आए। शहर में मेंटनेंस कार्य के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के समूह में कटौती होगी। आपको बता दें कि आज रिंग रोड, ओम नगर, मगर पारा में बिजली बंद रहेगी। इस दौरान मेंटेनेंस का काम किया जाएगा।

दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सुविधा उपलब्ध कराने विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। दीपावली के दौरान बिजली की खपत 5 मेगावाट और बढ़ जाती है। इससे लोड शेडिंग जैसी स्थिति रहती है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली गुल की समस्या से दो चार होना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *