Today

महादेव घाट की छठ महापर्व में संस्कृति की धूम: लेजर लाइट से सजेगा घाट, राजनीतिक दल और सामाजिक वरिष्ठ लोग होंगे शामिल

Report by manisha yadav

2024 का छठ महापर्व महादेव घाट आयोजन समिति बहुत ही जोर-जोर से मनाने जा रही है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय लोग गायिका कल्पना पटवारी जी प्रसिद्ध भोजपुरी गायक गायत्री यादव जी मुंबई के जाने-माने कलाकार प्रणिता राव पटनायक जी एवं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध भजन सम्राट दुकालू यादव जी 7 नवंबर को संध्या 4:00 बजे से अपनी प्रस्तुति देने आ रहे हैं

जिसमें शहर के सभी राजनीतिक दल एवं सामाजिक वरिष्ठ लोग शिरकत करेंगे इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप सभी आकर सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए अपना योगदान दें और वर्षा का हिस्सा ले श्री बृजेश कुमार सिंह प्रचार प्रसार समिति ने बताया इस बार का आयोजन कुछ अलग ही जैसे लेजर लाइट से महादेव घाट को सजाया जाएगा

इसके प्रमुख हमारे राजेश भैया जी ने बताया कि इस बार हम दो उप प्रमुख घोषित किए हैं जो कि श्री कन्हैया सिंह जी एवं संतोष सिंह जी हैं आयोजन का भाव बनाने के लिए हमारे वरिष्ठ परमानंद सिंह जी रविंद्र सिंह जी सत्य प्रकाश सिंह जी शशि सिंह जी कोषाध्यक्ष सुनील सिंह जी जयंत सिंह जी अजय शर्मा जी पंकज चौधरी जी शेखर पंकज जी वेद नारायण सिंह जी मनोज सिंह जी रविंद्र शर्मा जी वीरेश्वर सिंह जी काफी सक्रिय है और पूरा पूर्वांचल उत्तर भारतीय समाज विशेष रूप से उत्साहित है हमारी संस्कृति को जागृत करने के लिए जय छठी मैया जय दीनानाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *