Today

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन क्लैश पर बोलीं माधुरी दीक्षित, कहा- दर्शकों को तय करना है…

माधुरी दीक्षित की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन एक ही दिन पर रिलीज होने वाली है। इस वजह से बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा क्लैश देखने को मिलेगा। अब बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इस क्लैश पर रिएक्ट किया है। उन्होंने भूल भुलैया 3 को एक अच्छा प्रोडक्ट बताया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि ये दर्शकों पर निर्भर करता है कि उन्हें कौन सी फिल्म ज्यादा पसंद आएगी। और वो कौन सी फिल्म देखने जाएंगे।

क्लैश पर क्या बोलीं माधुरी दीक्षित

पिंकविला से खास बातचीत में माधुरी दीक्षित ने कहा कि ऐसा ही एक बार पहले हो चुका है। उन्होंने बताया, “मुझे लगता है पास्ट में, मुझे याद नहीं शायद दिल और बेटा, दोनों फिल्में साथ में रिलीज हुई थीं, दोनों ही फिल्मों में बड़ी स्टार कास्ट थी, लेकिन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। तो आपको पता नहीं होता है। और ये दर्शकों पर होता है, उन्हें तय करना होता है कि कौन सी फिल्म उन्हें ज्यादा अच्छी लगी या वो कौन सी फिल्म देखने जाएंगे। तो फाइनल टेस्ट थिएटर में होगा, वहीं पर सबकुछ होगा। तो हम बस अच्छे की आशा कर सकते हैं, और हम यही कह सकते हैं, हमारे प्रोडक्ट अच्छा है, प्लीजल आइए और हमारी फिल्म देखिए।”

भूल भुलैया को बताया अच्छा प्रोडक्ट

माधुरी ने कहा कि “ये बता पाना मुश्किल है कि कौन सी फिल्म अच्छा करेगी और कौन सी नहीं। पर मुझे पता है कि हमने अच्छा प्रोडक्ट बनाया है। लेकिन हम सबने बहुत मेहनत की है। हमने बहुत मनोरंजक फिल्म बनाने की कोशिश की है, और मेरी आशा है कि लोगों को फिल्म पसंद आए।”

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की फिल्म भूल भुलैया 3 एक नंवबर को रिलीज हो रही है। वहीं, अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन भी एक नवंबर को ही रिलीज हो रही है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *