Today

तेजस नायक बने मिस्टर एस.बी.आई.एम.एस. और रिजा ख़ान बनी मिस एस बी आई एम एस वार्षिक फेस्ट अविरल का पहला दिन

Report by manisha yadav

बालाजी चिकित्सा महाविद्यालय में विद्यार्थियों की कला प्रदर्शनी ”कलांजलीÓÓ का शुभारंभ आज दोपहर 2 बजे सम्पन्न हुई। कला प्रदर्शनी का उद्घाटन एस.बी.आई.एम.एस. की एम.डी. श्रीमती नीता नायक ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में शहर के जाने-माने आर्टिस्ट श्रीमती इंदू चटर्जी, शमिता चक्रवर्ती एवं श्री के.के. अग्रवाल उपस्थित थे। जिन्होंने स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका भी निभाई।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में कला प्रदर्शनी में जान डाल दी। रंगोली, मेहंदी, कैलीग्राफी, स्केच एवं स्र्पाट पेंटिंग, बेस्ट ऑफ वेस्ट के साथ-साथ अन्य कई विधाओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया। स्टॉफ के द्वारा निर्मित पेटिंग भी आकर्षण का केन्द्र रही।
कला परिषद की चेयरपर्सन डॉ. नीरजा अग्रवाल के साथ उनकी टीम में डॉ. वंदना देवांगन, डॉ. अरूण जायसवानी, डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. सतीश खलको के अलावा कला परिषद के सचिव अभिषेक पटेल का विशेष योगदान रहा।
श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायुपर का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ”अविरल २०२४ÓÓ आज से प्रारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विवेक चौधरी, डीन पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.बी.आई.एम.एस. के चेयरमैन डॉ. देवेन्द्र नायक ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ. देवेन्द्र नायक एवं विद्यार्थियों की ओर से अमरत्व मिश्रा ने किया। डॉ. देवेन्द्र नायक का स्वागत डॉ. अनिशा नागरिया ने श्रीमती नीता नायक का स्वागत डॉ. नुपूर श्रीवास्तव ने डॉ. देवश्री सरकार का स्वागत डॉ. सुमेधा अंगनकर ने किया। इस अवसर पर विशेष रूप से बालाजी परिवार के प्रेरणा स्रोत श्री आर.के .नायक एवं श्रीमती सत्यवती नायक उपस्थित थे। जिनका स्वागत सांस्कृतिक समिति के सभापति डॉ. मानिक चटर्जी जी ने किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ. मानिक चटर्जी ने दिया। मुख्य अतिथी डॉ. विवेक चौधरी ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने फाईन आटर्स एवं अन्य टेलेन्ट के साथ साथ यहां के एकेडेमिक्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में जे.एन.एम. चिकित्सा महाविद्यालय के पुराने अनुभवी शिक्षक जिनका लाभ महाविद्यालय को मिलेगा । कार्यक्रम संचालन डॉ. अनिशा नागरिया एवं आभार प्रदर्शन डॉ. नुपूर श्रीवास्तव ने किया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुए सबसे पहले संगीत स्पर्धा में एकल गायन, युगल गायन एवं समूह गान की प्रस्तुति दी गई। महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी आकर्षक गीतों की प्रस्तुति दी गई।
संगीत स्पर्धा के आखिर में शाम का मुख्य आकर्षण ”फैशन शोÓÓ पैजेंट था। जिसमें विभिन्न आकर्षण परिधान में छात्र एवं छात्राएं रैंप पर वॉक करती नजर आई। मिस्टर एवं मिस एस.बी.आई.एम.एस. आकर्षण का केंद्र रही।
संगीत स्पर्धा के निर्णायक डॉ श्रीमती छाया बैनर्जी, डॉ केतन शाह एवं डॉ संचिता निहाल रहे और फैशन शो पेजेंट के निर्णायक डॉ सुनील खेमका, डॉ मोनिका अग्रवाल और डॉ गीता अग्रवाल रहे ।
आज की स्पर्धा में डायरेक्टर नितिन पटेल, बीरेन्द्र पटेल, डॉ. पुष्पेन्द्र नायक, भोजराम पटेल, शोभेन्द्र पटेल के साथ मेडिकल इचार्ज डॉ. दीपक जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *