Today

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर आने वाला शो काफी तेजी से पॉपुलर

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन भी सुपरहिट रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शनिवार (16 नवंबर) को नया एपिसोड रिलीज किया गया जिसमें पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू बतौर मेहमान नजर आए। क्योंकि कपिल शर्मा के शो पर लंबे वक्त तक जज रहे सिद्धू फिर एक बार शो में लौटे थे, तो ऐसे में पूरी स्टार कास्ट ने जमकर मस्ती की। सुनील ग्रोवर से लेकर कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा और राजीव ठाकुर ने जमकर हंसाया लेकिन बहुत से फैंस के मन में सवाल था कि क्या अगले सीजन से सिद्धू पाजी कपिल के शो में परमानेंट गेस्ट की कु्र्सी पर नजर आएंगे?

परमानेंट गेस्ट की कुर्सी पर होंगे सिद्धू

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में जब कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू से पूछा कि क्या अगले सीजन में वह शो में बतौर गेस्ट नजर आएंगे? कपिल शर्मा ने कहा कि वह सिद्धू पाजी और अर्चना पूरण सिंह दोनों को ही शो में एक साथ परमानेंट गेस्ट की कुर्सी पर बैठे देखना चाहते हैं। इस बात के जवाब में सिद्धू ने कहा, “यह मेरी जिंदगी के सबसे शानदार दिनों में से एक है।” सिद्धू पाजी ने कहा, “यह शो सिर्फ कपिल का शो नहीं है, यह पूरे देश का शो है। यह भगवान का बनाया हुआ है और यह एक गुलदस्ता है।”

नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया यह हिंट

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि इस गुलदस्ते की खुशबू बहुत मनमोहक है, इसकी खुशबू बहुत अनूठी है। इससे पहले कि मैं मर जाओ, मैं मरने से पहले चाहता हूं कि इस गुलदस्ते के सभी फूल फिर एक बार साथ हो जाएं, और इसमें अर्चना जी भी हमारे साथ हों। मैं सच में ऐसा चहाता हूं। तो अब नवजोत सिंह सिद्धू के इस बयान की वजह से माना जा रहा है कि शायद फिर एक बार नवजोत सिंह सिद्धू शो में नजर आ सकते हैं, लेकिन क्या उनके बयान के मुताबिक अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती भी शो में नजर आएंगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *