Today

धान के अवैध परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा जांच अभियान

Report by vicky yadav

कोण्डागांव  खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन में अवैध धान के आवक और परिवहन को रोकने के लिए कलेक्टर  कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार राजस्व विभाग और खाद्य एवं मण्डी विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा आज फरसगांव अनुविभाग के विभिन्न गोदामों में जांच की गई।

इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसगांव  अश्वनी कुमार पुसाय के नेतृत्व में दल ने प्रमुख थोक और फुटकर व्यापारी गोदामों की सघन जांच की।

जांच के दौरान बाबा राईस मिल फरसगांव में स्टॉक पंजी के अनुसार 1653.51 क्विंटल धान का भौतिक सत्यापन किया गया, लेकिन यहां 1968.51 क्विंटल धान पाए गए, जो कि 315 क्विंटल, 786 बोरा धान भी अनधिकृत रूप से रखा गया था।
इसी तरह, मे. लखन प्रसाद साहू बड़ेडोंगर के गोदाम में 140 बोरा धान (लगभग 56 क्विंटल) बिना मंडी अभिलेख के पाए गए, जिस पर जांच दल ने मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए धान को जब्त कर लिया।

इस अवसर पर तहसीलदार फरसगांव डॉ. कुमार, नायब तहसीलदार सुश्री निधि एस नेताम, सहायक खाद्य अधिकारी  उत्तम जगत, मंडी निरीक्षक  हरिशचंद बघेल, हल्का पटवारी फरसगांव  पवन कुमार नेताम और हल्का पटवारी बडेडोंगर  दिनेश राणा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *