Today

बच्चे बने शेडो कलेक्टर, एसपी-सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी

Report by vicky yadav

धमतरी, कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में जिले में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां जैसे खेलकूद, कला, वैज्ञानिक शोध इत्यादि से जोड़ने के उद्देश्य से विभिन्न रोचकपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें अनुपयोगी वस्तुओं से विभिन्न विज्ञान मॉडल तैयार करना, मानसिक स्वस्थता बनाए रखने के लिए मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन तथा रू-ब-रू कार्यक्रम के जरिए बच्चों का अधिकारियों से सम्पर्क इत्यादि संचालित किए जा रहे हैं। इन्हीं कार्यक्रमों से एक हैं शेडो अधिकारी। जिले के विभिन्न स्कूलों में हाई एवं हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में अध्ययनरत कुल 202 बच्चे आज विभागीय कार्यों और गतिविधियों को करीब से जानने एवं समझने के लिए शेडो अधिकारियों की भूमिका में नजर आए। इस दौरान बच्चों ने कलेक्टर, एसपी, सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से उनके कार्यालयों में सम्पर्क किया और विभागीय कार्यों को समझा एवं जाना। बच्चों ने शासकीय कार्यालयों में किए जा रहे कार्यों, वहां संचालित होने वाली योजनाओं, कार्यक्रमों और अधिकारियों की जिम्मेदारियों को करीब से देखा। साथ ही बच्चों ने उत्सुकतापूर्वक अधिकारियों से सवाल भी किए और भविष्य में उनकी क्या बनने की योजना है, उसे अधिकारियों के साथ साझा किया। विभागीय अधिकारियों ने बच्चों का आत्मीय स्वागत किया और अपने-अपने विभागों में संचालित हो रहे कार्यों, योजनओं और कार्यक्रमों की बारिकी से जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि शेडो अधिकारियों के कार्यक्रम का आयोजन बाल दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इसका उद्देश्य है कि छात्र अधिकारियों के कार्यों को देखें, समझंे और उसे देखकर अपना लक्ष्य निर्धारित करें। दूसरी ओर अधिकारी भी बच्चों की नजरिया से देखें कि वे अपना कार्य कैसे कर रहे हैं तथा बेहतर तरीके से और अच्छा कार्य कैसे करें। यह दोनों तरफ से सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र जीवन में जो स्कूल का समय होता है, वह सबसे सुनहरा समय होता है तथा जब हम हाई तथा हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में पहुंच जाते हैं, तो अपने जीवन का लक्ष्य तय करना जरूरी हो जाता है।

बता दें कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकरा के कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी प्रवीण कुमार साहू ने शेडो कलेक्टर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरौद के मोहनीश कुमार जांगड़े शेडो एसपी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा की द्रोपती निषाद शेडो सीईओ जिला पंचायत, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरौद के छात्र हर्ष कुमार शेडो अपर कलेक्टर और शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भोथली की युक्ति साहू शेडो जिला शिक्षा अधिकारी की भूमिका में नजर आईं तथा इन अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों को करीब से समझा। इसके अलावा अन्य बच्चों ने भी विभिन्न विभागों में जाकर अपनी भावनाओं को अधिकारियों के साथ साझा किया और अधिकारियों ने भी बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

शेडो अधिकारियों ने कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी से की रू-ब-रू चर्चा, किए अपने अनुभव साझा

शेडो अधिकारियों ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर नम्रता गांधी के समक्ष रू-ब-रू चर्चा करते हुए अपने अनुभव साझा किए। शेडो कलेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि जिस नाम के पीछे कलेक्टर शब्द लग जाए, वह अपने आप में गौरवान्वित महसूस  करता है। यह क्षण मेरे जीवन के स्वर्णिम यादों में शामिल रहेगा। आज मैने कलेक्टर के साथ कुरूद विकासखण्ड में चल रही समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, महाविद्यालय और सरकारी अस्पताल के लिए जमीन का निरीक्षण किया। यह अनुभव बहुत ही शानदार और प्रेरणादायक रहा, इसके लिए मैं कलेक्टर महोदया का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। इसके साथ ही शेडो डिप्टी कलेक्टर तनिशा जैन ने कहा कि आज हमने बड़े ही करीब से यह देखा कि हमारे अधिकारी कैसे काम करते हैं। हमने एनआईसी, स्वान में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस, खाद्य विभाग, कोषालय में वेतन एवं अन्य बिलों की व्यवस्था, जाति प्रमाण पत्र आदि के कार्यों को देखा और समझा। उन्होंने कहा कि हर चुनौति को स्वीकार कर कुछ सीखें और जीवन में आगे बढ़ें। वहीं शेडो कृषि अधिकारी दीपांशु यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की यह सराहनीय पहल है। इसका आयोजन हर साल होना चाहिए, ताकि और बच्चों को इसका लाभ मिल सके, जिससे बच्चे जिले को शिक्षा के सर्वोच्च शिखर पर ले जा सकें। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ने की राह बताना है। आपकी उम्र जीवन में सही राह या लक्ष्य निर्धारित करने की है। आप सभी एक दिन के लिए नहीं, बल्कि जिंदगी भर के अधिकारी बनें, उसके लिए जरूरी है कि आप एक ध्येय बनाकर आगे बढ़ें। आप सभी अपने घर, मोहल्ले, गांव, आसपास पर्यावरण, जल संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने बच्चों को समझाईश देते हुए कहा कि आपमें प्रतिभा की कमी नहीं है, किसी भी परिस्थिति में आप हार ना मानें। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दीं। सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर जी.आर.मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले, डीएमसी भुवन जैन सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *