Today

गुड गवर्नेंस के रीजनल कॉफ्रेंस में आए देशभर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ पहुंचे नालंदा लाइब्रेरी एवं कला केंद्र को सराहा

Report by manisha yadav

रायपुर। राजधानी में आयोजित गुड गवर्नेंस के रीजनल कॉफ्रेंस में आए देशभर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ नालंदा परिसर स्थित लाइब्रेरी एवं कला केंद्र में पहुंचे। वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने नालंदा लाइब्रेरी में पहुंचकर कहा कि यहां पहुंचकर सकारात्मक उर्जा मिली। इस नवाचार को सभी राज्यों को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रभावशाली नवाचार है और एक साथ एक ही स्थान पर बैठकर पढ़ाई करने का अवसर मिल रहा है। यहां युवाओं को सिविल सर्विस में तैयारी करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। सभी राज्यों को यह नवाचार अपनाना चाहिए। वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने यह भी कहा कि यह नवाचार युवाओं के प्रतिभाओं को एक अच्छा प्लेटफॉर्म तक पहुंचा रहा है। राज्य सरकार का यह फैसला युवाओं के राष्ट्र निर्माण में बड़ा योगदान देगा। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आईएएस अफसरों के प्रतिनिधि मंडल को नालंदा लाइब्रेरी से रूबरू कराया। साथ ही लाइब्रेरी से होने वाले बुक इश्यू की प्रक्रिया बताई। कलेक्टर ने सभी अफसरों को बुक एवं फूल देकर स्वागत किया। अफसरों ने अध्ययनरत युवाओं से चर्चाएं भी की। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अफसरों नालंदा परिसर लाइब्रेरी की जानकारी देते हुए बताया कि लाइब्रेरी का लगभग 18 करोड़ रूपए में निर्माण कराया गया है। एक हजार युवाओं के एक साथ बैठकर पढऩे की सुविधा है। साथ ही वाईफाई, कम्प्यूटर समेत सर्वसुविधा उपलब्ध है।

गुड गवर्नेंस के रीजनल कॉफ्रेंस में आए देशभर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ पहुंचे नालंदा लाइब्रेरी एवं कला केंद्र को सराहा

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ कला केंद्र में भी पहुंचे। जहां उनका प्रतिभावान बच्चों ने फूल देकर स्वागत किया। अफसरों को कला केंद्र के बारे में कलेक्टर डॉ. सिंह ने जानकारी देते हुए गायन कक्ष, चित्रकला कक्ष, नृत्य कक्ष, ड्राइंग रूम समेत रिकॉर्डिंग कक्ष का अवलोकन कराया। इस दौरान अफसरों ने रिकॉर्डिंग कक्ष में गाना गाकर रिकॉर्डिंग कराई। कलेक्टर ने बताया कि कला केंद्र में दो दर्जन से अधिक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षणरत से 500 रूपए ही शुल्क लिए जाते है। इसके अलावा कला केंद्र के ग्राउंड में अफसरों ने कला केंद्र के प्रतिभावान युवाओं के गाने सुनकर आनंद लिया।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विशेषज्ञ कलेक्टोरेट परिसर स्थित जनसमस्या कॉल सेंटर में पहुंचकर सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अफसरों को कॉल सेंटर के कार्य करने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि यह जन समस्या कॉल सेंटर 24 घंटे संचालित की जाती है। आम नागरिक 24 घंटे कॉल कर अपनी समस्याएं दर्ज कराते है और तत्काल समस्या को दर्ज करने के बाद संबंधित विभागों के अफसरों को भेजी जाती है। जहां से समस्या का निराकरण तत्काल किया जाता है। इसके अलावा अफसरों ने जनदर्शन कक्ष का भी अवलोकन किया। कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक अधिकारी समस्या सुनते हैं और समस्याओं को दर्ज कर निराकरण किया जाता है। इसके अलावा दूर-दराज से आए लोगों के लिए जनदर्शन कक्ष के सामने मेडिकल बूथ भी बनाया गया है। जहां पर शुगर, बीपी भी जांच किया जाता है। वरिष्ठ अफसरों ने जनसमस्या कॉल सेंटर एवं जनदर्शन कक्ष की सरहाना की।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, एडीएम श्री देवेंद्र पटेल, अपर कलेक्टर श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, आरटीओ श्री आशीष देवांगन, एसडीएम श्री रवि सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैंकरा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *