Today

आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Report by manisha yadav

रायपुर । “आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारियों” पर यूनिसेफ के तत्वाधान में 25 व 26 नवम्बर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का रायपुर में आयोजन किया गया। राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान सभी जिलों के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी कार्यक्रम  प्रबंधक, अस्पताल सलाहकार व  स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ कुल 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रक्षिक्षण के दौरान आपदा प्रबंधन की बुनियादी अवधारणाएं, अस्पताल तैयारियों की वर्तमान स्थिति, अस्पताल सुरक्षा ऑडिट चेकलिस्ट जैसे विषयों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया ।

उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण के दौरान आपात स्थिति में स्वास्थ्य कर्मी/ विशेषज्ञों को कैसे तत्पर रहना चाहिए इस विषय पर बल दिया गया साथ ही मॉकड्रिल, आपातकाल में बचाव की प्रविधि व लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया । राज्य स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न होने के उपरांत प्रदेश के सभी 5 संभागों में भी हेल्थ सिस्टम इमरजेंसी प्रीपेयेर्डनेस प्रशिक्षण आयोजित किया जाना है, जिससे कि अधिक से अधिक स्वास्थ्य कर्मी आपात परिस्थिति से निपटने में सक्षम हो सकें ।

मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विजय दयाराम के. ने बताया कि “Health System Emergency Preparedness” प्रशिक्षण प्रदेश में आपदाओं के दौरान महत्वपूर्ण स्वास्थ्य देखभाल, स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी व सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में किया गया बेहतर प्रयास है । जिसके माध्यम से स्वास्थ्य संस्थाओं में आपातकालीन परिस्थिति के दौरान त्वरित प्रतिक्रिया व प्रतिक्रिया समय को कम करने के साथ लोगों को बचाव की स्थिति हेतु तैयार करने के साथ प्रशिक्षित किया जाता है ।

बैठक के दौरान उप संचालक, आपदा प्रबंधन डॉ निधि ग्वालरे, स्वास्थ्य विशेषज्ञ यूनिसेफ डॉ  गजेंद्र सिंह के साथ विभागीय अधिकारी कमर्चारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *