Report by manisha yadav
रायपुर, राज्यपाल श्री रमेन डेका आज शकुंतला गोपाल फाउंडेशन द्वारा असहाय, लावारिस एवं बीमार व्यक्तियों की देखभाल के लिए बनाए गये अपना घर आश्रम गोढ़ी पहुंचे। उन्होंने आश्रम का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगांे से रूबरू हुए। राज्यपाल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से 1 लाख रूपए आश्रम के लिए प्रदान किये।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि मानव की सेवा सबसे सर्वाेत्तम कार्य है। उन्होंने संस्था के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। आप लोग जो काम कर रहे है वह निस्वार्थ सेवा है। उन्होंने आश्रम के कार्याे में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के लिए शासन स्तर पर पहल करने की बात कही।
आश्रम में रह रहे लोगांे को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री डेका ने कहा कि वे सभी समाज का एक हिस्सा है। कल क्या हुआ और कल क्या होगा इसकी चिंता छोड़कर कर खुश रहिये। हमारे देश की परंपरा है कि जो अंतिम पंक्ति पर बैठा हुआ है, उसकी मदद के लिए भी लोग सामने आते है। अनुशासन के साथ रहते हुए आश्रम के नियमों का पालन करे और एक-दूसरे की मदद करें। उन्होंने आश्रम के लिए जरूरत के अनुसार सहयोग करने की बात कही।
स्वागत भाषण के दौरान अपना घर आश्रम के संस्थापक श्री गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने संस्था के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़कों, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन आदि स्थानों में घुमने वाले लावारिस, असहाय, बीमार व्यक्तियों को आश्रम में लाकर उनकी देखभाल की जाती है। स्थापना से लेकर अब तक आश्रम में 260 लोगांे का पुर्नवास किया गया है।
इस अवसर पर राज्यपाल श्री डेका ने आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए रिम्स अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. के. के. वाधवा को सम्मानित किया। उन्होंने संस्था परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर शकंुतला गोपाल फाउंडेशन की चेयरमेन श्रीमती शकुंतला अग्रवाल, श्री सुधीर सुल्तानिया सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी तथा वहां निवास कर रहे प्रभुजन उपस्थित थे।