Today

बैंक मेला में 116 समूहों को 2 करोड़ 4 लाख और मुद्रा लोन में 30 समूह को 41 लाख किया गया वितरण

जशपुरनगर छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत् इस वित्तीय वर्ष में गठित-पुर्नगठित स्व-सहायता समूहों की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाना है। 

राज्य कार्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में जशपुर जिले हेतु कुल 5001 स्व-सहायता समूहों के लिए 8869.55 लाख का ऋण वितरण का लक्ष्य तथा रू. 9100.16 लाख बकाया ऋण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरूद्ध में विकासखण्डों द्वारा 2818 स्व सहायता समूहों रू. 6299.07 लाख का ऋण वितरण किया गया है जो की वार्षिक लक्ष्य का 56.35 प्रतिशत प्रगति है एवं गठित स्व सहायता समूहों के पात्र सदस्यों को व्यक्तिगत आजीविका गतिविधि करने हेतु बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण किया जा रहा है। जिला अंतर्गत विभिन्न बैंक शाखाओं मे एंटरप्राइज फाइनेंस , व्यक्तिगत मुद्रा लोन के प्रकरण प्रेषित किया गया है। 2200 स्व सहायता समूहों सदस्यों वित्तीय लक्ष्य के विरूद्ध में केवल 60 प्रकरण रू. 79.6 लाख का लोन वितरित किये गए है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकासखण्ड स्तर पर बैंक लिंकेज एवं मुद्रा लोन वितरण के प्रगति के लिए आठों विकासखण्ड में बैंक मेला आयोजित किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में आज कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत दुलदुला में बैंक मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ दुलदुला दीपक मिंज, एलडीएम वाल्टर भेंगरा, डीपीएम अमीन खान, भारत पटेल और एसबीआई मैनेजर दुलदुला शिव कुमार, ग्रामीण बैंक दुलदुला के संजीव कुमार, ग्रामीण बैंक पतराटोली के अभय टोप्पो, एरिया कोऑर्डिनेटर शीला, बीपीएम विजय कुमार खूंटे, पीआरपी और समूह की दीदियां उपस्थित थे। 

इस दौरान एसबीआई बैंक से बैंक लिंकेज फ्रेस प्रकरण 10 समूह को 15 लाख, रिनिवल 64 समूह को 86 लाख 50 हजार और मुद्रा लोन 22 समूह को 35 लाख वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीण बैंक पतराटोली से फ्रेस लोन 6 समूह को 10 लाख रिनिवल 12 समूह को 32 लाख मुद्रा लोन 6 समूह को 6 लाख वितरण किया गया और ग्रामीण बैंक दुलदुला से फ्रेस 4 समूह को 24 लाख, रिनिवल 20 समूह को 36 लाख 50 हजार और मुद्रा लोन के 2 समूह को 2 लाख वितरण किया गया। इस प्रकार तीनों बैंकों द्वारा  116 समूहों को 2 करोड़ 4 लाख  रूपये का वितरण किया गया और मुद्रा लोन में 30 समूह को 41 लाख रुपया वितरण किया गया।  

इसी प्रकार बैंक लिंकेज एवं मुद्रा लोन वितरण में प्रगति लाने के लिए आगामी 07 दिसम्बर को पत्थलगांव, 09 दिसम्बर को जशपुर, 10 दिसंबर को मनोरा, 11 दिसम्बर को कुनकुरी एवं बगीचा, 12 दिसम्बर को कांसाबेल और 13 दिसंबर 2024 को फरसाबहार में सुबह 11 बजे से बैंक मेला का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *