आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा है कि वह एक अमीर बाप के गरीब बेटे हैं और एक अमीर बीवी के गरीब पति। एक सांसद की इतनी शान-ओ-शौकत हुई शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने यह बात कही। राघव और परिणीति चोपड़ा ने अपने-अपने तरीके से शादी पर हुए खर्च को सही ठहाराया।
इंडिया टीवी के एक कार्यक्रम में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने अपनी प्रेम कहानी, शादी से लेकर करियर तक से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि एक नेता की ऐसी ग्लैमरस शादी पहले कभी नहीं, लोग कहते हैं कि एक आम आदमी की तो ऐसी शादी नहीं हो सकती? राघव ने कहा, ‘शादी दो लोगों के बीच में होती है, एक आम आदमी है (अपनी ओर इशारा करते हुए), ये (परिणीति) आम आदमी नहीं है। दूसरी बात इंसान शादी जीवन में एक बार करता है, बार-बार तो करता नहीं। मेरा मानना है कि शादी जब करो धूमधाम से करो।’
राघव चड्ढा ने कहा कि सवाल जायज है, एक बड़े तबके ने आलोचना भी कि उन्हें मैसेज देना चाहता हूं कि मैं एक गरीब बेटा हूं अमीर बाप का और एक गरीब पति हूं। परिणीति ने कहा, ‘लोग भूल जाते हैं कि शादी मेरी भी है, मैं एक फिल्म स्टार हूं। मैं तो जब से छोटी थी तब से अपनी शादी के सपने देखती थी। मैं कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती थी। फाइनली मेरी शादी हो रही थी। मैं, मेरे पिता, मेरा भाई, इसके पिता सबने मिलकर यह शादी की है। पूरी दुनिया शादी देखती है।’
राघव चड्ढा ने अकाली दल की ओर से लगाए गए उन आरोपों को खारिज किया कि शादी का खर्च पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उठाया। चड्ढा ने हंसेत हुए कहा कि शादी का खर्च क्या भगवंत मान तो शगुन का लिफाफा भी लेकर नहीं आए। उनसे पूछा गया कि उन्होंने चुनाव आयोग को बताया कि उनकी एक साल में कमाई महज ढ़ाई लाख रुपए है, कोई गाड़ी, संपत्ति नहीं है? इसके जवाब में चड्ढा ने कहा एक साल मेरी रिटर्न कम थी, दूसरी चीज मेरी इनकम टैक्स रिटर्न कम थी, मेरे पिता जी और होने वाली बीवी की रिटर्न कम नहीं थी, वो तो खर्च उठा सकते थे।