Today

अमिताभ बच्चन क्रिप्टिक पोस्ट में नजर आए नाराज, लिखा- मूर्खों और मंद बुद्धि वालों…

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने विचारों को एक्स पर पोस्ट करके जाहिर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट की। इस क्रिप्टिक पोस्ट में अमिताभ बच्चन की टोन नाराजगी से भरी नजर आए। अमिताभ बच्चन ने रविवार को ये पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में अमिताभ ने बेवकूफ और सीमित दिमाग वालों पर निशाना साधा है। अमिताभ ने ये पोस्ट किसके लिए लिखा ये साफ नहीं है।

लेटेस्ट पोस्ट में नाराज नजर आए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए कहा- “बनाने वाले जो हर शब्द का अपना ही अर्थ निकालते हैं, अपने निजी जीवन के अनर्थ को छिपाते हैं।” इसी के साथ, उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा- “मूर्खों और मंद बुद्धि वालों की कमी नहीं है इस दुनिया में, दूसरों की बातों व बारे में जो बनी बनायी लिखते छापते रहते हैं, अपने ही दुष करमों को छुपाने का प्रयत्न करते हैं !!”

तलाक की अफवाहों के बीच साथ में नजर आए थे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

अमिताभ ने ये पोस्ट किसके लिए लिखा ये साफ नहीं है। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को साथ में एक शादी के फंक्शन में देखे जाने के एक दिन बाद अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट आया है। बता दें, लंबे वक्त से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की पर्सनल लाइफ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, लंबे वक्स से खबरें आ रही हैं कि अभषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अलग हो गए हैं। दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। हालांकि, इन खबरों पर बच्चन परिवार, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है।

बता दें, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी साल 2007 में हुई थी। वहीं, साल 2011 में ऐश्वर्या राय नेआराध्या को जन्म दिया। आराध्या ज्यादातर अपनी मां ऐश्वर्या के साथ नजर आती हैं। वो अक्सर इवेंट पर अपनी मां के साथ पहुंचती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर आराध्या और ऐश्वर्या की तस्वीरें और वीडियो सामने आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *