बॉलीवुड एक्टर गोविंदा बीते दिनों अपने पैर में लगी गोली की वजह से काफी खबरों में रहे। इसके चलते उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा। फिलहाल एक्टर अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। ऐसे में बीती रात गोविंद एक इवेंट में शामिल हुए, जहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन से हुई। दोनों एक दूसरे को देखकर बेहद खुश हुए और एक साथ पैपराजी को पोज दिया।
गोविंदा को देखते ही गले लगीं सुष्मिता
शनिवार की रात मुंबई में एक इवेंट में गोविंदा और सुष्मिता सेन एक साथ नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में गोविंदा स्टेज पर पैपराजी को पोजी दे रहे थे। तभी वहां पर सुष्मिता आती हैं। वो गोविंदा को देखकर इतनी खुश हो जाती हैं कि दौड़कर उनके गले लग जाती है। वीडियो में सुष्मिता और गोविंदा की आवाज तो नहीं आती, लेकिन उनके एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा है कि वो गोविंदा से उनके पैर में लगी गोली के बारे में बात करते हुए उनका हाल पूछती हैं।
पैपराजी को दिया पोज
दोनों को एक साथ देखकर पैपराजी जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं। वो गोविंदा और सुष्मिता को एक साथ पोज देने के लिए कहते हैं। ऐसे में भले ही सुष्मिता पहले पैपराजी से नाराज होती नजर आईं कि बात तो करने दीजिए, लेकिन बाद में दोनों कैमरे पर साथ में पोज दिया। बता दें कि दोनों ने एक साथ ‘क्यों कि मैं..कभी झूठ नहीं बोलता’ फिल्म में एक साथ काम किया है। इस दौरान का वीडियो देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। यूजर्स ने लंबे वक्त के बाद दोनों को एक साथ देखा। वीडियो पर कमेंट कर यूजर्स दोनें की जमकर तारीफ कर रहे हैं।