जिला उपाध्यक्ष राजा गुरुंग के नेतृत्व में रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान के समक्ष विभिन्न पार्टी से लगभग 100 से अधिक लोगो ने आप पार्टी जॉइन की

Report by manisha yadav

रायपुर। अरविंद केजरीवाल के कामो से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी के तरफ लोगो का झुकाव बढ़ रहा है इसी कड़ी में आज रायपुर के आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ए पी जे अब्दुल कलाम वार्ड क्र 19 से रायपुर जिला उपाध्यक्ष राजा गुरुंग के नेतृत्व में लोगो का हुजूम पहुचा व रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान के समक्ष आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर विधिवत पार्टी सदस्यता दिलाई गई पार्टी के लिए काम करने का संकल्प लिया । आज वार्ड नम्बर 19 के निवासी भीम सेन देवांगन जी को अपने वार्ड से प्रत्यासी बनाये जाने की बात भी लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान के सामने रखी जिसमे उन्हें आस्वाशन दिया गया व सभी वार्ड वासियों से निश्वार्थ कार्य करने का संकल्प लिया गया ।

इस मौके पर अज़ीम खान ने कहा लगातार आम आदमी पार्टी में लोगो का विश्वास बढ़ रहा है और आम जनता इसबार नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी से अधिक से अधिक पार्षद को जिताने के लिए सकल्पित हो रहे है । अज़ीम खान का कहना है कि आम जनता आज इन दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी की कार्यशैली से ऊब चुकी है जनता का मानना है कि ये दोनों ही पार्टीया अब आम जनता के लिए काम नही करना चाहती है व चुनाव के दौरान जनता को अपने झूठे वादों में उलझा कर चुनाव जीतती आ रही है परंतु अब जनता ऐसा नही करना चाहती है व दिल्ली व पंजाब में जिस प्रकार आम आदमी पार्टी काम कर रही है बस ऐसा ही सुशासन अब छत्तीसगढ़ में भी चाहती है व आम आदमी पार्टी को जिताने का मन बना चुकी है ।

आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश सह सचिव एम एम हैदरी, रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान, रायपुर जिला सचिव आर एस ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजा गुरुंग, भीमसेन देवांगन, रविन्द्र गिरी,श्रीधर छत्री, लक्ष्मी तांडी, मेघनाथ पोर्ते सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *