Report by manisha yadav
नयी दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने वर्ष 2024 में सोने का अपना रिजर्व बढ़ाने का सिलसिला जारी रखते हुये नवंबर, 2024 में आठ टन सोना और माह के दौरान पोलैंड तथा उज्बेकिस्तान के बाद सोने का तीसरा सबसे खरीदार रहा। यह जानकारी सोने के अंतराष्ट्रीय बाजार पर निगाह रखने वाली एजेंसी बर्ल्ड गोल्ड कौंसिल (डब्ल्यूजीसी) की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गयी है।
ज्यादातर उभरते बाजारों ने वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच एक स्थिर और सुरक्षित संपत्ति की आवश्यकता से प्रेरित होकर सोने के उत्सुक खरीदार बने रहे। दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने सोने की मांग में अग्रणी भूमिका निभाना जारी रखा।