Report by manisha yadav
रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.. लगातार एक के बाद एक शहर के अलग-अलग इलाकों से गंभीर डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं वहीं जोन 9 अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 कुशाभाऊ ठाकरे दलदल सिवनी के आर्मी चौक जहां 6 वर्ष के बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला कर अधमरा कर दिया…. मिली जानकारी के मुताबिक 13 फरवरी को बच्चे शाम को मोहल्ले में सायकल चला रहे थे उसी दौरान कुत्तों के झुंड ने अचानक आक्रामक होकर बच्चो को दौडाना शुरू किया जिससे सायकल चला रहा बच्चा वासु कश्यप सड़क में गिर गया और कुत्तों के झुंड ने वासु को नोचते हुए सड़क से लगे खाली प्लॉट में ले गए और वहां 10 मिनट तक बच्चे को नोंचते रहे, जिससे बच्चे के शरीर में 100 से ज्यादा छेद और पीठ और सर का मांस कुत्तों ने नोच खाया…
कुत्तो से भीड़कर पिता नें बचाई जान..
कुत्तों के आतंक को देख आसपास खेल रहे बच्चों ने वासु के पिता को घर से बुलाकर लाए तब उनके पिता ने कुत्तों के झुंड से भीड़कर वासु को बाहर निकाला बच्चे की हालात देख पिता हतप्रद हो गया..और उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका ईलाज जारी है..


हाथ में डंडा लेकर निकलने मजबूर…
वही मोहल्ले वासी सुबह शाम टहलने के दौरान हाथ में डंडे लेकर चलने मजबूर है क्योंकि लगातार आक्रामक कुत्तों का आतंक मोहल्ले में बढ़ते जा रहा है…अपनी जान बचाने हाथ में डंडा लेकर बाहर निकल रहे हैँ..
निगम में कोई सुनवाई नहीं..
वही कॉलोनी वासियों से बातचीत करने पर पता चला कि नगर निगम को कई दफा वह फोन कॉल कर शिकायत कर चुके हैं लेकिन निगम का अमला बे-शुध है कोई करवाई आज तक नहीं हो पाई जिससे स्थानीय निवासी दहशत में हैँ!