Today

नक्सली मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गए…

Report by manisha yadav

रायपुर-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर और कांकेर जिले में गुरुवार को हुई अलग-अलग मुठभेड़ में जहां 22 नक्सली मारे गए, वहीं एक जवान शहीद हो गया है। सरकारी तौर पर इसकी अधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया गया है कि कांकेर और बीजापुर में नियमित सर्चिंग अभियान पर निकली सुरक्षा बल और जिला पुलिस की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। कांकेर में चार नक्सली मारे गए वहीं बीजापुर में सुरक्षा बलों की टीम ने 18 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है और घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक सामग्री सुरक्षाबलों की टीम ने अपने कब्जे में ली है, इनमें से एक रॉकेट लॉचर भी शामिल है। 
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने इन दोनों नक्सली मुठभेड़ों की पुष्टि करते हुए जानकारी दी है कि बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत नक्सलियों के कोर सरहदी इलाके बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर अंड्री के जंगल में आज सुबह 7 बजे से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़ में अभी तक 18 नक्सली मारे गए हैं जबकि डीआरजी के एक जवान का बलिदान हो गया। नक्सलियों के कोर इलाके में जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। नक्सलियों को भारी नुकसान की खबर है, मारे गये नक्सलियों की संख्या और भी बढ़ सकती है। 
वहीं कांकेर-नारायणपुर के सरहदी इलाके में नक्सलियों की उपस्थिति की पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस बल रवाना हुई थी। आज सुबह से डीआरजी/बीएसएफ की संयुक्त पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में अभी तक 4 नक्सलियों के शव और आटोमैटिक हथियार सहित अन्य नक्सल सामग्री बरामद की गयी है। 
मार्च के अंत तक देश नक्सल मुक्त होगा – शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।
2026 तक भयमुक्त होगा बस्तर, यह सुनिश्चित है – साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। आज सुरक्षाबल के जवानों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 18 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में डीआरजी के जवान के शहीद होने की भी दु:खद खबर है। उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। उनके हौसले और अदम्य साहस को नमन करता हूं।
छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी – विजय शर्मा
इस संबंध में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। कांकेर और बीजापुर-दंतेवाड़ा की इन मुठभेड़ों में हमारे बहादुर जवानों ने जो पराक्रम दिखाया है, वह अद्वितीय है। मैं सभी जवानों के साहस को सलाम करता हूँ। शहीद जवान को शत-शत नमन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *