Report by manisha yadav
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर कल यानी रविवार को रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आने वाली हैं. ट्रेलर को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच दोनों के उम्र के अंतर को लेकर भी लगातार बातें की जा रही हैं. इस मुद्दे पर सलमान खान ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपने अंदाज में जबरदस्त जवाब दिया है.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान ने दिया जवाब
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पूरी स्टार कास्ट के साथ सलमान खान और रश्मिका मंदाना भी नजर आए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सलमान ने अपने और रश्मिका के उम्र के बीच अंतर को लेकर भी बात किया है. उन्होंने कहा, “फिर बोलते हैं कि हीरोइन और मुझमें ऐज गैप है. अरे जब हीरोइन को ही दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है, तो तुमको क्यों परेशानी हो रही है भाई?”
सलमान खान ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि “अब जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे और ये बड़ी स्टार बन जाएंगी, तो सभी काम करेंगे. तब शायद मैं हीरोइन की बेटी के साथ भी काम कर रहा होऊं.” सलमान का यह बयान सुनकर इवेंट में मौजूद सभी लोग होरदार हंसी हंसने लग जाते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि सलमान खान के इस वीडियो में फैंस अलग-अलग तरह से इंटरप्रेट कर रहे हैं. कुछ लोग इसे सलमान का सेंस ऑफ ह्यूमर मान रहे हैं, तो कुछ इसे बॉलीवुड में उम्र के अंतर को लेकर मजाकिया तंज कह रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है.