Report by manisha yadav
नयी दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद के विभिन्न स्थानों पर छापे मारे हैं।
ईडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन जुलाई को तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान 41 लाख रुपये, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए गए।
दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर जांच कर रही है।
एजेंसी ने दिल्ली में 10 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के विस्तार और उन्नयन में 1943 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।
ईडी का निजी कंपनी यूरोटेक एनवायर्नमेंटल प्राइवेट लिमिटेड और अन्य पर मिलीभगत करके बढ़ी हुई दरों पर टेंडर हासिल करने का आरोप है, जिससे सरकारी खजाने को काफी नुकसान हुआ है।