Today

त्रिवेणी संगम पर श्रद्धा का सागर उमड़ा, रिकॉर्ड 49.11 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

Report by manisha yadav

प्रयागराज। महाकुंभ में देश और दुनियाभर के श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। आज सुबह 8 बजे तक 20.20 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ में अब तक कुल 49.11 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। संगम तट पर पुलिस बल, एनडीआरएफ टीम और चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। श्रद्धा का यह विशाल आयोजन विश्वभर के लोगों को आकर्षित कर रहा है।

महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में

महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। हर 12 साल बाद लगने वाले इस कुंभ में 144 साल बाद खास संयोग बन रहा है, क्योंकि अब तक 12 कुंभ पूरे हो चुके हैं। इसी वजह से इसे महाकुंभ कहा जा रहा है और इसमें आने वाला श्रद्धालुओं की संख्या पहले के किसी भी कुंभ से ज्यादा है। ऐसे में कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की गिनती के लिए यूपी सरकार ने हाईटेक उपकरणों का सहारा लिया है और इस बार AI बेस्ड कैमरे की मदद से लोगों की गिनती की जा रही है। अब तक 49.11 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है।

महाकुंभ में अब तक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर सीएम एन बीरेन सिंह, सीएम योगी और उनका पूरा मंत्रिमंडल, अखिलेश यादव, रवि किशन, कवि कुमार विश्वास, 73 देशों के प्रतिनिधिमंडल, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक समेत कई बड़ी हस्तियां संगम में स्नान कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *