बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. माधुरी दीक्षित की मां का निधन हो गया है. एक्ट्रेस की मां ने आज सुबह 8.40 बजे आखिरी सांस लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. मां की मौत से एक्ट्रेस गहरे सदमे में हैं.
माधुरी दीक्षित की मां श्रीमती स्नेहलता दीक्षित की उम्र 91 साल बताई जा रही है. आज सुबह उन्होंने अपने घर में अंतिम सांस ली. श्रीमती स्नेहलता का अंतिम संस्कार दोपहर 3.40 बजे के करीब वर्ली में होगा. हालांकि, एक्ट्रेस की मां के निधन का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.
माधुरी दीक्षित अपनी मां के बेहद करीब थीं. पिछले साल एक्ट्रेस ने जून में अपनी मां का 90वां जन्मदिन मनाया था. एक्ट्रेस ने मां के बर्थडे पर उनकी कई तस्वीरें शेयर की थीं. तस्वीरों के साथ माधुरी ने मां के लिए दिल छूने वाला कैप्शन लिखा था.