Today

अंबानी की कंपनी पहली बार देगी डिविडेंड: शेयरों में बढ़त, निवेशकों को मिलेगा बड़ा फायदा

Report by manisha yadav

अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पहली बार डिविडेंड देने जा रही है। इस अपडेट के बाद इसके शेयर खरीदने की होड़ मची है और स्टॉक 3 पर्सेंट से अधिक ऊपर चढ़ गया है। कंपनी ने कहा है कि यह गुरुवार, 17 अप्रैल, 2025 को अपने पहले डिविडेंड का आकलन करेगा। उसी दिन, रिलायंस एनबीएफसी 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए अपने ऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट का मूल्यांकन करेगा। कंपनी ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की सिफारिश की है।

Jio फाइनेंशियल की वित्तीय सेहत

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने बताया कि दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए उसका कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट ₹295 करोड़ पर अपरिवर्तित रहा। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज द्वारा शेयर बाजारों को भेजी सूचना के अनुसार इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 294 करोड़ रुपये था। इसके मुकाबले चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 689 करोड़ रुपये रहा था।

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 449 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 414 करोड़ रुपये थी। कंपनी के टोटल कंपेंसेज में भी साल-दर-साल आधार पर बढ़ोतरी देखी गई, जो पिछले साल की समान तिमाही के 99 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 131 करोड़ रुपये हो गया।

दिसंबर में समाप्त नौ महीनों में कंपनी का शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 1,296 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,294 करोड़ रुपये था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज निवेश और फाइनेंशिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट बैंकिंग, पेमेंट कलेक्शन और पेमेंट गेटवे सर्विस जैसे क्षेत्रों में काम करती है।

शेयर कीमतों पर डिविडेंड के ऐलान का प्रभाव

जियो फाइनेंशियल शेयर की कीमत आज बीएसई पर 235.85 रुपये के इंट्राडे हाई पर खुली। शेयर ने 232.50 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे लो को छुआ। दोपहर सवा एक बजे के करीब एनएसई पर यह 3 पर्सेंट ऊपर 236.89 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज इसने यहां 237 रुपये का इंट्राडे हाई को टच किया।

क्या कह रहे एक्सपर्ट्स

लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट ऐंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने कहा कि जियो फाइनेंशियल के शेयर की कीमत सिर्फ 45 हफ्तों में करीब 49 पर्सेंट डाउन हो गई है और अब यह 200 रुपये और 235 रुपये के रेक्टेंगल पैटर्न में कंसॉलिडेट हो रही है। जैन के अनुसार, 235 रुपये से अधिक का ब्रेकआउट आयत ब्रेकआउट की पुष्टि करेगा और नए मोमेंटम को ट्रिगर करेगा।

एंजेल वन में इक्विटी टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट राजेश भोसले ने कहा कि जियो फाइनेंस शेयर की कीमत में गैप अप ओपनिंग देखी गई है और यह 230 रुपये के स्तर के आसपास महत्वपूर्ण 50 डीईएमए के आसपास कारोबार कर रहा है। भोसले ने कहा कि 220 रुपये तत्काल सपोर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *