Today

सुशासन तिहार : प्रथम चरण में रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्डाे में समस्याओं के संबंध में प्राप्त किये जायेंगे आवेदन

Report by manisha yadav

रायपुर।  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रदेश में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह 8 अप्रैल से 31 मई 2025 तक 3 चरणों में आयोजित होगा। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज इस संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाले आवेदनों को गंभीरता से ले और गुणवत्तापूर्ण समाधान करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में, ग्राम पंचायतों में और नगरीय क्षेत्रों में वार्डवार समाधान पेटी रखी जाएगी, जिसमें आम जनता अपनी समस्या संबंधी आवेदन डाल सकेंगे। साथ ही यह आवेदन ऑनलाईन पोर्टल sushasantihar.cg.nic.in के माध्यम से भी किये जा सकेेंगे। गौरतलब है कि, सुशासन तिहार के निरीक्षण के लिए अनुविभाग स्तर पर 10 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। साथ ही नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी अनुविभागों में आज इस संबंध में कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। जनता को आवेदन लिखने में सहायता के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

रायपुर नगर निगम में कल से वार्डों में लिए जाएंगे आवेदन

रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर आवेदन प्राप्त करने और सम्बंधित आवेदकों को पावती देने का कार्य किया जाएगा। सभी 70 वार्डों में आमजनों से समस्याओं के आवेदन प्राप्त करने प्रथम चरण में दिनांक 8 से 11 अप्रैल 2025 तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होने वाले आयोजन में सभी स्थलों पर आमजनों के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था की गई है, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें।

इन वार्डों में रखी जाएगी समाधान पेटी-

नगर निगम जोन 1

संत कबीर दास वार्ड क्रमांक 3,

यतियतन लाल वार्ड क्रमांक 4,

बंजारी माता वार्ड क्रमांक 5,

नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्रमांक 15,

वीर शिवाजी वार्ड क्रमांक 16,

ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17,

बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18

नगर निगम जोन 2

वार्ड क्रमांक 6 में जागृति नगर दुर्गा पंडाल,

वार्ड 13 में बापू की कुटिया सेक्टर 3,

वार्ड 14 में चूनाभठ्ठी स्कूल,

वार्ड 26 में मंगल भवन शुक्रवारी बाजार,

वार्ड 27 में लायंस क्लब,

वार्ड 28 में वार्ड कार्यालय मधु पिल्ले स्कूल,

वार्ड 35 में सामुदायिक भवन नहर चौक

नगर निगम जोन 3

काली माता वार्ड क्रमांक 12 में प्रगति मैदान जिला चिकित्सालय के पास पंडरी,

गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 में पार्षद कार्यालय झंडा चौक,

शंकर नगर वार्ड क्रमांक 30 में जोन कार्यालय 3 शंकर नगर पानी टंकी परिसर,

नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक 31 में पार्षद कार्यालय खम्हारडीह,

शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 में सामुदायिक भवन पानी टंकी तेलीबांधा,

मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 47 में मरीन ड्राइव तेलीबांधा,

गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक 48 में सिंधी धर्मशाला तेलीबांधा

नगर निगम जोन 4

पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 34 में दुर्गा पंडाल सामुदायिक भवन,

ब्राम्हणपारा वार्ड क्रमांक 43 में सामुदायिक भवन सारथी चौक,

स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड क्रमांक 44 में आनंद समाज वाचनालय,

मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 45 में जोन 4 जोन कार्यालय,

सिविल लाईन वार्ड क्रमांक 46 में विनोबा भावे नगर राजातालाब,

पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 में ई लाइब्रेरी फव्वारा चौक बैरनबाजार,

डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्रमांक 64 में सामुदायिक भवन आदर्श नगर

नगर निगम जोन 5

ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड क्रमांक 39 में जोन 5 कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 40,

डीडी नगर सेक्टर 2 सामुदायिक भवन,

पंडित सुन्दरलाल शर्मा वार्ड क्रमांक 41 में अश्वनी नगर सामुदायिक भवन,

महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 42 में यादव समाज सामुदायिक भवन,

वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 में रामजानकी सामुदायिक भवन कुशालपुर,

भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 में पवार समाज सामुदायिक भवन चंगोराभाठा,

डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड क्रमांक 68 में चंगोराभाठा सामुदायिक भवन

नगर निगम जोन 6

शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 में शिव मंदिर चौक सामुदायिक भवन,

मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड क्रमांक 59 में साईं मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन,

चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 में शीतला तालाब के सामने सामुदायिक भवन,

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 में पुराना जोन कार्यालय के पास सामुदायिक भवन,

शहीद राजीव पाण्डेय वार्ड क्रमांक 62 में सियान सदन,

शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 में नंदी चौक के पास सामुदायिक भवन,

महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 में महाराजबंध तालाब के पास सामुदायिक भवन

नगर निगम जोन 7

पंडित ईश्वरी चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 22 में कुकुरबेडा सामुदायिक भवन,

शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड क्रमांक 23 में मोतीलाल नगर सामुदायिक भवन स्टेडियम के पास,

सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक 24 में कर्मा सामुदायिक भवन दिशा कॉलेज के पास,

संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 में कालीमाता मंदिर कर्मा चौक के पास,

तात्यापारा वार्ड क्रमांक 36 में मां बम्लेश्वरी माता मंदिर,

शहीद चूड़ामणी नायक वार्ड क्रमांक 37 में पार्षद कार्यालय रावणपट्टी के पास रामकुण्ड,

स्वामी आत्मानंद वार्ड क्रमांक 38 में चिंताहरण हनुमान मंदिर पार्षद कार्यालय के पास

नगर निगम जोन 8

वीर सावरकर नगर वार्ड क्रमांक 1 में हीरापुर हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन,

पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में कबीर नगर सामुदायिक भवन,

डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम वार्ड क्रमांक 19 में अशोक नगर सामुदायिक भवन पार्षद कार्यालय,

रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 में मंगल भवन कोटा,

शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 में बडा सामुदायिक भवन टाटीबंध,

माघव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 में पंचायत भवन बाजार के पास रायपुरा,

संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 में सामुदायिक भवन सरोना पार्षद कार्यालय

नगर निगम जोन 9

कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 7 में पटेल भवन,

महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 8 में चांदनी चौक भवन,

पंडित मोतीलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 9 में हाट बाजार कचना,

रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 10 में आदर्श स्कूल मोवा,

डॉ. भीम राव अम्बेडकर वार्ड क्रमांक 11 में जोन कार्यालय,

महर्षि वाल्मिकी वार्ड क्रमांक 32 में वार्ड कार्यालय,

लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक 51 में सामुदायिक चबूतरा फुण्डहर चौक

नगर निगम जोन 10

रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 49 में पार्षद कार्यालय,

शहीद पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 50 में अमलीडीह सामुदायिक भवन जोन कार्यालय क्रमांक 10,

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 में अमलीडीह सामुदायिक भवन जोन कार्यालय क्रमांक 10,

बाबू जगजीवन राम वार्ड क्रमांक 53 में सतनाम चौक,

कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड क्रमांक 54 में सामुदायिक भवन नवरंग चौक बोरियाखुर्द,

रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 55 में पटेल चौक लालपुर के पास,

लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 में कंदकोट सिंधी धर्मशाला आदर्श नगर। इस अवसर पर एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार बिश्वरंजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *