Report by manisha yadav
रायपुर। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट 25 मार्च को राजधानी रायपुर के जोरा ग्राउंड में होना है। इस लिस्ट में टिकट की शुरुआत 999 रुपए से हुई। अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट में स्टूडेंट को 999 रूपए में टिकट दिया जा रहा है। रायपुर में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट को लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड भी है। लेकिन 17999 रूपए की टिकट लेने के बाद भी सीट में नंबर की व्यवस्था नहीं की गई है। यानी कि पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सिटिंग व्यवस्था होगी। इसी तरह 5499 रूपए में सिल्वर प्रीमियम और 11499 रूपए में गोल्ड की टिकट खरीदने पर सीटिंग में नंबर की व्यवस्था नहीं होगी। अगर आप सिल्वर, गोल्ड या डायमंड की टिकट बुक करवा चुके हैं तो आपको लाइव कॉन्सर्ट में पहले पहुंचना होगा तभी आप अपनी पसंदीदा सीट पर बैठ सकते हैं।