Today

एशियन लीजेंड्स लीग 2025: क्रिकेट के दिग्गज फिर से उतरेंगे मैदान पर, खिताबी मुकाबला 18 मार्च को

Report by manisha yadav

Asian Legends League 2025: आईपीएल 2025 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले एक और गुड न्यूज आई है. टी20 क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के साथ कई नई टी20 लीग आयोजित होने लगी हैं. अब एक और नई टी20 लीग लॉन्च हुई है. इसे भारतीय क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने लॉन्च किया है. जिसका नाम एशियन लीजेंड्स लीग टी20 रखा गया है. इसमें सिर्फ एशिया के क्रिकेटर्स ही हिस्सा लेंगे.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा द्वारा समर्थित एशियन लीजेंड्स लीग टी20 की शुरुआत 10 मार्च से राजस्थान के नाथद्वारा में होगी, जबकि फाइनल मुकाबाल 18 मार्च को होगा. सभी मैच नाथद्वारा में खेले जाएंगे.

एशियन लीजेंड्स लीग टी20 लीग की सभी टीमें

  • इंडियन रॉयल्स
  • श्रीलंकाई लायंस
  • बांग्लादेश टाइगर्स
  • अफगानिस्तान पठान
  • रेस्ट ऑफ एशियन स्टार्स

प्लेयर्स ड्रॉफ्ट और कोच

लीग में खिलाड़ियों का चयन 15 फरवरी को दिल्ली में प्लेयर्स ड्रॉफ्ट के जरिए होगा. खिलाड़ियों को पहले से रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

एशियन लीजेंड्स लीग टी20 का पूरा शेड्यूल

  • 10 मार्च, दोपहर 3 बजे: अफगानिस्तान पठान बनाम एशियन स्टार्स
  • 10 मार्च, शाम 7 बजे: इंडियन रॉयल्स बनाम बांग्लादेश टाइगर्स
  • 11 मार्च, दोपहर 3 बजे: बांग्लादेश टाइगर्स बनाम अफगानिस्तान पठान
  • 11 मार्च, शाम 7 बजे: इंडियन रॉयल्स बनाम श्रीलंकाई लायंस
  • 12 मार्च, दोपहर 3 बजे: श्रीलंकाई लायंस बनाम अफगानिस्तान पठान
  • 12 मार्च, शाम 7 बजे: बांग्लादेश टाइगर्स बनाम एशियन स्टार्स
  • 13 मार्च, दोपहर 3 बजे: एशियन स्टार्स बनाम श्रीलंकाई लायंस
  • 13 मार्च, शाम 7 बजे: इंडियन रॉयल्स बनाम अफगानिस्तान पठान
  • 14 मार्च, दोपहर 3 बजे: श्रीलंकाई लायंस बनाम बांग्लादेश टाइगर्स
  • 14 मार्च, शाम 7 बजे: इंडियन रॉयल्स बनाम एशियन स्टार्स

एलिमिनेटर 1: 15 मार्च, दोपहर 3 बजे: रैंक 4 बनाम रैंक 5
क्वालीफायर 1: 15 मार्च, शाम 7 बजे: रैंक 1 बनाम रैंक 2
एलिमिनेटर 2: 16 मार्च, शाम 7 बजे: रैंक 3 बनाम विजेता एलिमिनेटर 1
क्वालीफायर 2: 17 मार्च, शाम 7 बजे: क्वालीफायर 1 हारने वाला बनाम विजेता एलिमिनेटर 2
फाइनल: 18 मार्च, शाम 7 बजे: क्वालीफायर 1 बनाम क्वालीफायर 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *