Today

महज 19 साल की उम्र में सुंबुल तौकीर खान ने खरीदा खुद का घर

Report by manisha yadav

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने महज 19 साल की उम्र में आलीशान घर खरीद लिया है। टीवी शो ‘इमली’ के बाद घर-घर में फेमस हो चुकीं सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस हाउस में शालीन भनोट के करीब आने को लेकर चर्चा में रही थीं। हालांकि सुंबुल तौकीर खान और उनके पिता ने इस रिलेशनशिप टैग का खुलकर विरोध किया था।

सुंबुल तौकीर खान अपने पिता के बहुत ज्यादा करीब हैं और बिग बॉस हाउस में उन्होंने कहा था कि वह अपने पापा को प्राउड फील कराना चाहती हैं। सुंबुल तौकीर ने महज 19 साल की उम्र में अपना खुद का घर खरीदकर अपने पिता को प्राउड फील करवा भी दिया है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट करके यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है।

सुंबुल तौकीर खान ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नया घर। काम चल रहा है। अपने आइडियाज जरूर दें।” फैंस ने कमेंट सेक्शन में इस घर को डेकोरेट करने के तरीके भी सुंबुल तौकीर खान को सजेस्ट किए हैं। वीडियो में सुंबुल तौकीर खान के घर की पेंटिंग करते लेबर और आर्किटेक्ट राधिका उनके साथ नजर आ रही हैं।

घर की सजावट के मश्वरे देते हुए एक यूजर ने लिखा- यह सिर्फ कांच की दीवारों वाली एक खूबसूरत जगह हो सकता है। वहीं एक शख्स ने लिखा- डांस प्रैक्टिस के लिए अच्छा स्पेस है। एक यूजर ने कमेंट किया- वाह क्या कमाल किया है। बता दें कि सुंबुल तौकीर खान बिग बॉस हाउस में काफी लंबे वक्त तक टिकी रही थीं, हालांकि वह यह शो जीत नहीं पाईं।