Today

इसी हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे बल्लेबाज पंत

Report by manisha yadav

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का 30 दिसंबर के तड़के एक्सीडेंट हो गया था. वहीं अब बल्लेबाज को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. ऋषभ पंत को इसी हफ्ते मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. इसकी जानकारी BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने दी है.

बता दें कि दिल्ली से अपने घर रूड़की जाते समय 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया था. इस एक्सीडेंट में पंत को कई गंभीर चोटें आईं थीं, जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. फिर वहां से एयरलिफ्ट कर पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.

BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से कहा कि ‘उसकी सेहत में बेहतर सुधार है. मेडिकल टीम की ओर से एक अच्छी खबर आई है. पहली सर्जरी सफल रही है. यही लोग जानना भी चाहते थे. वह इस हफ्ते अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएगा. पंत को एक महीने में एक और सर्जरी की जरूरत होगी. इसका फैसला डॉक्टर ही करेंगे कि दूसरी सर्जरी कब होगी. BCCI की मेडिकल टीम लगातार डॉक्टर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट के संपर्क में हैं. हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे.’

अपने घर जाते समय 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. यह दुर्घटना रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुई थी. इस दौरान ऋषभ पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई.

बता दें कि इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को तत्काल रूड़की के ही सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया. यहां भी पंत के चेहरे और बाकी कुछ जगहों पर छोटी सर्जरी हुई थी. मगर इसके बाद BCCI ने बड़ा फैसला लिया और एयरलिफ्ट कर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *