Today

गोल्ड की कीमत में बड़ा उछाल, 85725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना

Report by manisha yadav

Gold Silver Price Today 18 Feb: सोने-चांदी की कीमतों में आज फिर बदलाव दिख रहा है। सोमवार की गिरावट के बाद सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं। आज 24 कैरेट सोना 471 रुपये महंगा हो गया है। जबकि, चांदी के भाव में मामूली बढ़ोतरी हुई है। आज यानी 17 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 471 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 85725 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। जबकि, चांदी 13 रुपये महंगी होकर 95959 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

इस साल अब तक सोना 9985 रुपये हुआ महंगा

इस तेजी के साथ ही इस साल अब तक सोना 9985 रुपये और चांदी 9942 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

चेक करें 14 से 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट्स

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 471 रुपये चढ़कर 85385 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव भी अब 431 रुपये महंगा होकर 78524 रुपये और 18 कैरेट का भाव 353 रुपये बढ़ कर 64294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 275 रुपये चढ़ने के बाद 501491 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *