Report by manisha yadav
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। जहां तीन युवको की ऑन-द-स्पॉट मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच में जुट गई है।
हादसा शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में हुआ है। अनूपपुर से शहडोल की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक रूंगटा तिराहे के पास खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार नरेंद्र लोनी, रामू लोनी और अर्जुन साहू की मौत हो गई। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची बुढार पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। बुढ़ार टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक ट्रक में घुस गई। हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। फिलहाल ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।