Today

ब्रेकिंग न्यूज़: भीषण सड़क हादसा- बोलेरो, पिकअप और बाइक में भिडंत

Report by manisha yadav

राजस्थान के अलवर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। बोलेरो, पिकअप और एक बाइक की भिडंत में एक युवक की मौत हो गई है। साथ ही इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना पकर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि यह हादसा रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रामनगर में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के कचरोटी गांव निवासी इस्माइल और उसके परिजन रेशमा, समीना और साजिद बोलेरो से नांगल पलखड़ी से अपने गांव आ रहे थे। वहीं बाइक सवार अमरजीत और श्रवण अलवर से अपने गांव जा रहे थे। इसी बीच रामगढ़ में तेज गति से आ रही एक पिकअप की भिड़ंत बाइक सवार के साथ हुई बाद में पिकअप अनियंत्रित होकर बोलेरो से टकरा गई।

इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बोलेरो से अपने गांव जा रहे आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।