Report by manisha yadav
रायपुर। कांकेर जिला के कोरर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से 5 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. जिसमें 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया और प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए।
पुलिस के मुताबिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद 12 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर ही पांच बच्चों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 7 बच्चे घायल हो गए। इस घटना में ऑटो ड्रायवर भी गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।