Report by manisha yadav
रायपुर. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 25 जनवरी को ”राष्ट्रीय मतदाता दिवस” मनाया गया। इसी तारतम्य में आज कलेक्टोरेट में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा ”राष्ट्रीय मतदाता दिवस” की शपथ ली गईं।
कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई की ‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए ,निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी सी साहू, बी बी पंचभाई भी उपस्थित थे।