Today

कलेक्टर ने तहसीलदार को हटाया, ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

Report by manisha yadav

जशपुर. जिले में एक मिडिया द्वारा खबर चलाने के बाद इसका असर हुआ है. तहसीलदार की लापरवाही की खबर चलाने के बाद जशपुर कलेक्टर डाॅ. रवि मित्तल ने कार्यवाही करते हुए बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह को हटा दिया है. उन्हें बागबहार उपतहसील भेजा गया है. डिप्टी कलेक्टर प्रदीप राठिया को बगीचा प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है.

सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग उस वक्त आवाक रह गए जब वे बगीचा तहसील ऑफिस का निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान कमीश्नर के समक्ष अधिवक्ता संघ और ग्रामीणों के अलावा जनपद सदस्यों ने भी बगीचा तहसीलदार के विरूद्ध दर्जनों गंभीर आरोप लगाते हुए पुष्ट प्रमाण के साथ शिकायत की. तहसीलदार के विरूद्ध इन शिकायतों को कमीश्नर ने काफी गंभीरता से लिया.

फाइलों को लिपिक के यहां रखवाने का आरोप
बता दें कि सरगुजा कमिश्नर जशपुर जिले के दौरे पर हैं. अपने दौरे पर उन्होंने सबसे पहले बगीचा तहसील ऑफिस का निरीक्षण किया, जहां ग्रामीणों ने बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह के खिलाफ जनपद सदस्य विपिन सिंह और ग्रामीणों ने शिकायत की. शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि राजस्व प्रकरण की फाइलों को तहसीलदार अपने लिपिक के निवास पर रखवाती हैं और लेनदेन के बगैर इन प्रकरण को गुम बताया जाता है.

अधिवक्ता संघ ने भी की है शिकायत
वहीं बगीचा कोर्ट के अधिवक्ता संघ ने भी तहसीलदार कमलावती सिंह के नाम छह बिंदु पर लिखित शिकायत दी है. इस पर तहसीलदार और उनके बाबू अनिल मिर्रे का स्थानांतरण करने की बात कही है. कमीश्नर ने इन सभी मामलों पर फिलहाल जांच करने की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *