Report by manisha yadav
नयी दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के समक्ष बुधवार को पांच राष्ट्रों के राजनायिकों ने अपने-अपने परिचय पत्र प्रस्तुत किए।
राष्ट्रपति भवन में आज आयोजित एक समारोह में लिथुआनिया, लाओ पीडीआर, यूनान और ग्वाटेमाला के राजदूतों तथा इस्वातीनी राजशाही के उच्चायुक्त के परिचय-पत्रों को स्वीकार किया।
समारोह में अपने-अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वालों में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिइकेवेसीन, लाओ जन लोकतांत्रिक गणराज्य के राजदूत बाउनमी वानमनी, यूनान के राजदूत डिमिट्रियॉस आयोनाउ, ग्वाटेमाला गणराज्य के राजदूत ओमर लिसांत्रो कास्तानेदा सोलारेस और इस्वातीनी राजशाही के उच्चायुक्त मेनज़ी सिफो डालमिनी शामिल हैं।