Today

स्वास्थ्य मंत्री से मिले डॉक्टर्स, समस्याओं से कराया अवगत

Report by manisha yadav

रायपुर। आईएमए रायपुर एवं हॉस्पिटल बोर्ड रायपुर की तरफ से डॉ सुरेन्द्र शुक्ला चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड छत्तीसगढ़, डॉ. अखिलेश दुबे चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड, रायपुर, डॉ. कुलदीप सोलंकी, अध्यक्ष आईएमए रायपुर, डॉ. केतन शाह उपाध्यक्ष आईएमए रायपुर, डॉ संजीव श्रीवास्तव सचिव आईएमए रायपुर ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की। उन्होंने जायसवाल के सामने अस्पतालों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया,मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और हल करने आशवस्त किया। 
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य रुप से जिन बातों से अवगत कराया उसमें शामिल हैं जैसे कि अपर्याप्त पैकेज के कारण अस्पताल गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिन्हें बढ़ती महंगाई के बावजूद बढ़ाया नहीं गया है । अस्पतालों को छह महीने से अधिक समय से भुगतान नहीं मिला है, जिससे वित्तीय स्थिति गंभीर हो गई है और कुछ को तो ऋण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है, समय से अस्पतालों का पेमेंट सुनिश्चित किया जाए ।आईएमए ने सरकार से इस योजना की देखरेख के लिए एक समिति गठित करने का आग्रह किया है, जिसमें पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आईएमए का एक प्रतिनिधि भी शामिल हो।जिन अस्पतालों को आयुष्मान योजना से अलग किया गया है, उनकी सुनवाई जल्द से जल्द कराकर उनपर सहानुभूति पूर्वक निर्णय ले,तब तक के लिए ऐसी कार्यवाही को रोका जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *